फरीदाबाद, जनवरी 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने एक सवारी का गला दबाकर उससे उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन और सात हजार नगद लूट लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना 2 जनवरी को सेक्टर 62 में हुई। बिहार गोपालगंज गांव सेवईया हाल निवासी गांव डीग अभय कुमार पांडे ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। वह कुछ दिन पहले मुंबई इंटरव्यू देने के लिए गया था। 2 जनवरी की सुबह करीब 5:00 बजे वह बल्लभगढ़ पहुंचा और उसने बल्लभगढ़ से गांव डीग जाने के लिए एक ऑटो लिया। ऑटो में पहले ही एक सवारी एक ड्राइवर बैठा हुआ था। जब वह सेक्टर 62 के पास पहुंचे तो ऑटो में पीछे सोने वाले एक व्यक्ति ने उसका गला दबा लिया। इसके बाद जो साथ में बैठा था उसने उसके साथ छीना झपटी करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने उसे उसके मोबाइल पर...