वाराणसी, सितम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हुकुलगंज मस्जिद के पास शुक्रवार रात दंपति से 67 हजार रुपये बाइक सवार उचक्कों ने छीनकर भाग निकले। तहरीर के आधार पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस छानबीन में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चंदवक (चौनपुर) थाना क्षेत्र के हटावा गांव के जवाहर पांडेय पत्नी चंपा पांडेय के साथ शुक्रवार रात मुंबई से ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे। स्टेशन से निकलने के बाद उन्होंने परिचित रणजीत शर्मा का टेंपो बुलाया और उसमें सवार होकर घर जा रहे थे। हुकुलगंज मस्जिद के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर गले में लटका पर्स झपट लिया और पांडेयपुर की ओर भाग गए। जवाहर पांडेय ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश ओझल हो गए। जवाहर के मुताबिक पर्स में 67 हजार नगदी, आधार कार्...