उन्नाव, सितम्बर 11 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के उन्नाव अचलगंज मार्ग स्थित शोभाखेड़ा मोड निकट बुधवार ऑटो व बाइक की टक्कर में दोनों वाहन के चालक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना में उन्नाव ओर से आ रहे ऑटो चालक ने बीघापुर थाना के पंसारी निवासी सुनील (30) पुत्र रामपाल व अचलगंज की ओर से जा रहे बाइक सवार अरुण साहू (32) पुत्र श्याम निवासी मदारीखेड़ा मजरा नेवरना चोटिल हैं। दुर्घटना के बाद पहुंची ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात को सामान्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...