मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गरीबा गांव के पास एसएच 74 पर शुक्रवार की शाम ऑटो-बाइक की टक्कर हो गई। इसमें गोपालपुर टोला निवासी बाइक सवार 58 वर्षीय होमगार्ड जवान ब्रजकिशोर पाठक घायल हो गया। ग्रामीण और परिजनों की मदद से जवान को पारू चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। होमगार्ड जवान के पुत्र अमरेश कुमार पाठक ने बताया कि पिता घर से चिरैया बाजार चौक पर सब्जी खरीदने जा रहे थे। गरीबा गांव के पास ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। होमगार्ड जवान जैतपुर थाना में तैनात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...