भभुआ, अप्रैल 26 -- (पेज तीन/पैनल) भभुआ। मरिचांव गेट के पास शनिवार को सीएनजी ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। या। घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर गांव निवासी बबन प्रजापति, उनकी पत्नी राधिका देवी तथा लालू प्रजापति की पत्नी बसंती देवी शामिल हैं। तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। तीनों लोग भभुआ से ऑटो से मोहनियां जा रहे थे। फोटो-26 अप्रैल भभुआ- 7 कैप्शन- दुर्घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। वारंटी को सदर पुलिस ने पकड़ा भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वारंट विजय कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी ललता सिंह का पुत्र है। पुलिस ने बताया कि विजय के खिलाफ न्यायालय से वारंट ...