गोपालगंज, जून 3 -- वाहन जांच के दौरान सात पेटी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा गिरफ्तार तस्करों में एक पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी का है निवासी मांझागढ़। थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सोमवार को मांझागढ़ रेलवे स्टेशन के समीप एक ऑटो रिक्शा से शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला पर वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान एक ऑटो रिक्शा पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने ऑटो को ओवरटेक कर रोका और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी के दौरान उसमें से 7 पेटी शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के ...