गंगापार, मई 3 -- खीरी थाना क्षेत्र के देवी बांध कृषि फार्म के पास शनिवार सुबह लगभग दस बजे परिजनों के साथ ऑटो रिक्शा से नारीबारी जा रही छात्रा का रिक्शा पलट गया, जिसके नीचे छात्रा और उसकी मां दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। मां को स्थानीय हास्पिटल और छात्रा को सीएचसी कोरांव ले जाया गया। गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। स्थानीय एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ने वाली 18 वर्षीय महक पांडेय पुत्री अनिल पांडेय निवासी देवीबांध शनिवार सुबह किसी काम से अपनी मां के साथ नारीबारी ऑटो रिक्शा से जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही ऑटो रिक्शा गांव से लगभग एक किमी आगे देवीबांध कृषि फार्म के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इसके बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के...