चतरा, जुलाई 1 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सलिमपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक ऑटो रिक्शा ने बाइक चालक मजदूर को टक्कर मार दिया। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर सदर थाना क्षेत्र के दारियातु गांव के परमेश्वर राम(38) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि परमेश्वर राम गिद्धौर में मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में सलिमपुर मोड़ के समीप चतरा की ओर से आ रहा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर बाइक चालक मजदूर को टक्कर मार दिया। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए चतरा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...