गोपालगंज, फरवरी 15 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता छपरा-थावे रेलखंड के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर स्टैंड चार्ज की वसूली से आक्रोशित ऑटो रिक्शा चालकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ऑटो रिक्शा चालकों का कहना था कि शुक्रवार से रेल परिसर में स्टैंड चार्ज लग रहा है। जिसमें 24 घंटे के लिए ऑटो रिक्शा से 40 रुपए प्रति वाहन की वसूली की जा रही है। 12 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति वाहन प्रतिदिन की दर से निर्धारित की गई है। कई ऐसे ऑटो रिक्शा चालक हैं, जिन्हें पूरे दिन भर में सौ रुपए का भाड़ा भी नहीं मिल पाता है। इधर,संवेदक ने अवैध रूप से स्टैंड चार्ज वसूली के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...