हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। बस स्टैंड के ऑटो यूनियन के सदस्यों का झगड़ा बढ़ता जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाकर सीएम को ज्ञापन देने की बात कही। निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि दूसरे गुट ने मारपीट कर कार्यालय पर कब्जा कर लिया जबकि अभी उनका कार्यकाल तीन महीने शेष है। अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट ने उनको जातिसूचक शब्द भी कहे। इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन प्रशासन उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि यूनियन के चुनाव पूरी निष्पक्षता से हुए थे और संरक्षक मंडल द्वारा जीतने पर शपथ दिलाई गई थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि तीन महीने पूर्व ही संरक्षक मंडल द्वारा किसी दूसरे को अध्यक्ष घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...