मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- कुढ़नी। प्रखंड के एक गांव में शनिवार को युवक ने शादीशुदा चचेरी बहन के साथ ऑटो में छेड़खानी की। उसके बच्चे को ऑटो से फेंकने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आरोपित युवक ओम सहनी को पकड़ लिया। उसके बाद पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं, सीएचसी में भर्ती कराया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने लिफ्ट देने के बहाने ऑटो में बिठाया और किशुनपुर मधुबन चौक के पास सुनसान जगह ले गया। वहां छेड़खानी करने लगा। बच्चे को ऑटो से बाहर फेंकने लगा। थानेदार पुनीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...