संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के टेमा रहमत चौराहे पर ऑटो में बैठी तीन महिलाओं ने मिलकर एक सहायक महिला अध्यापक के गले से कीमती मंगलसूत्र की छिनैती कर ऑटो से उतर गई। कार से खलीलाबाद की तरफ फरार हो गई। घटना की सूचना पर कांटे चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी में जुट गए। लहुरादेवा पैली विद्यालय की सहायक अध्यापक प्रीती शुक्ल गुरुवार सुबह 10:30 बजे चुरेब बाजार से ऑटो में सवार होकर जा रही थीं। ऑटो में तीन महिलाएं और एक बच्चा पहले से मौजूद थे। प्रीती ने बताया कि महिलाएं बार-बार उनके पैरों पर पैर रख रही थीं। इससे वह अपने कपड़ों और पैरों की तरफ ध्यान देने लगीं। इसी दौरान महिलाओं ने उनके गले से करीब एक लाख रुपये कीमत का मंगलसूत्र चुरा लिया। चोरी का पता चलते ही तीनों महिलाएं व बच्...