गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। भटहट कस्बे से बाजार कर लौट रही महिला के साथ ऑटो में बैठीं तीन महिलाओं ने मिलकर चेन स्नेचिंग की। पीड़िता की सूचना पर गुलरिहा थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बरगदहीं गांव की रहने वाली किरन देवी के पति ओमप्रकाश विदेश में नौकरी करते हैं। एक मई की शाम चार बजे भटहट कस्बे में बाजार करने गई थीं। लौटते समय वह एक ऑटो में बैठीं, जिसमें पहले से तीन महिलाएं सवार थीं। किरन देवी ने बताया कि एक महिला ने उनके हाथ में कुछ चुभाया और दूसरी ने उनके पैर पर जोर से पैर मारा। जब तक वह कुछ समझ पातीं, तब तक उनका सोने की चेन गायब हो चुकी थी। बरगदहीं चौराहे पर आटो से उतरने के बाद किरन देवी को एहसास हुआ कि उनके गले से डेढ़ लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन चोरी हो चुकी है। उन्होंने गुलरिहा था...