बदायूं, अप्रैल 20 -- पीटीओ रमेश प्रजापति ने शनिवार को बदायूं-उसावां एवं म्याऊं- हजरतपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान वाहनों के रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण, फिटनेस आदि से संबंधित प्रपत्र चेक किये। पीटीओ ने म्याऊं से हजरतपुर 14 यात्रियों को लेकर जा रहे ऑटो को पकड़ लिया। पीटीओ ने इस ऑटो को म्याऊं पुलिस चौकी पर लाकर सीज कर दिया। ऑटो चालक के पास डीएल नहीं था। कर भुगतान छोड़ सभी प्रपत्रों की वैद्यता समाप्त हो चुकी थी। पीटीओ ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में रूट भी चेक किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...