औरैया, नवम्बर 8 -- बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछपुरा निवासी प्रांजल गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता के जेवरात उस समय चोरी हो गए जब वह अपने पति और बच्चों के साथ फफूंद से ऑटो में बैठकर बाबरपुर आ रही थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। रास्ते में केशमपुर के पास एक महिला सवारी बैठी जिसने पहले बाबरपुर और फिर मुरादगंज तक जाने की बात कही। बाबरपुर पहुंचने के बाद जब प्रांजल ने अपना टिफिन खोला तो उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़िता ने आशंका जताई कि ऑटो चालक की मिलीभगत से बीच रास्ते में बैठी महिला ने जेवरात पार कर दिए। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फफूंद से मुरादगंज तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...