वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। लंका से ऑटो में सवार होकर भिखारीपुर जा रहीं भीटी रामनगर की चंद्ररेखा के गहने महिला उचक्कों ने उड़ा दिए। मामले की तहरीर चितईपुर थाने में दी। चंद्र रेखा एक शादी में शामिल होने के लिए ऑटो में सवार होकर लंका से भिखारीपुर के लिए निकली थी। भिखारीपुर के समीप ऑटो पहुंचने पर बुर्का पहने दो महिलाएं ऑटो में सवार हुईं। बीच रास्ते में दोनों उतर कर चली गईं। थोड़ी देर चंद्ररेखा ने देखा तो उनके पर्स से गहने गाबय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...