उन्नाव, जनवरी 30 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। कानपुर नगर थाना बिल्हौर क्षेत्र के बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन के ऑटो में टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव शाम तक बांगरमऊ स्थित घर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतसिया गांव के रहने वाले राकेश राठौर का बीस वर्षीय बेटा प्रमोद कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार सुबह वह घर से निकल कर भुड्ढा चौराहा नामक स्थान से एक सीएनजी ऑटो में बैठ कर कानपुर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में कानपुर नगर थाना क्षेत्र बिल्हौर के बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार प्रमोद बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद घायल को इलाज के लिए का...