गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में ऑटो में जा रही महिला के मोबाइल फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। महिला बिंदू ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को शालीमार गार्डन से राजेंद्रनगर सेक्टर पांच स्थित अपने घर ऑटो से जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मंगल पांडे चौक के पास किसी ने पर्स में रखा उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...