लखनऊ, दिसम्बर 3 -- इटौंजा, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक आटो पर छूटे जेवरात व नकदी से भरे बैग को पुलिस ने तलाश करवाकर महिला को सौंप दिया। जेवरात व नकदी पाकर पीड़िता महिला और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इटौंजा थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के मुताबिक सिधौली के शेख सराय निवासी शबनम बेटी परी के साथ लखनऊ जा रही थी। सवारी बदलने के लिए इटौंजा चौराहा पर उतरी थी। तभी आभूषण व नगदी से भरा बैग ऑटो में छूट गया। इसके बाद महिला रोते हुए थाने पहुंची। निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने फौरी कार्रवाई करते हुए टीम भेजकर टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज देख कर ऑटो का पता लगा लिया। ऑटो चालक को फोन कर थाने बुलाया। मानपुर निवासी ऑटो चालक मनुश्चंद ने बताया महिला का जेवरात भरा बैग ऑटो में छूट गया था। वह देने के लिए इटौंजा थाना आ रहा था, ...