मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑटो में अधिक सवारी बैठाने पर रोक को लेकर ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलायएगी। ऑटो में चालक की सीट पर सवारी बैठाने के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। ऑटो में क्षमता से अधिक लोड के कारण दुर्घटनाओं में मौत की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने पहल की है। ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने इसको लेकर सूबे के यातायात पुलिस को निर्देश जारी किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यात्रियों से ऑटो के चालक सीट पर बैठने से मना किया है। ऑटो में अधिकतम चार यात्री ही बैठाये जा सकते हैं। परिवहन विभाग चालक समेत चार सवारी बैठाने की अनुमति देता है। लेकिन, शहर में ऑटो पर आठ यात्री को बैठाया जा रहा है। थाना के सामने से ओवरलोड ऑटो गुजर जाती है। ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिस के सामने ही ऑटो पर आठ-आठ सवारियां बै...