मोतिहारी, सितम्बर 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। छतौनी से पकड़े गये नौकरी के नाम पर रुपये लेकर बंधक बनाने वाले गिरोह का सरगना एनामुल ही है। उसके दिल्ली में छिपने व वहीं से संचालन करने की पुलिस ने आशंका जतायी है। सरगना की खोज में पुलिस जुट गई है। इस मामले में 13 लोगों पर छतौनी थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर एसएचओ सुनील कुमार के बयान पर हुई है। सभी आरोपित राज्य के बाहर के है। एक जिले के पताही थाना क्षेत्र के महमादा गांव का दीपक महतो है जिसे मैनेजर बताया जाता है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि 30 मार्च को रक्सौल में पकड़े गये डीबीआर कम्पनी के ही लोग इसमें शामिल है। रक्सौल में डीबीआर कम्पनी में छापे के बाद यह धंधा बंद नहीं किया। कम्पनी का नाम बदल लिया। डीबीआर के बाद उसने एमआर कम्पनी बनाया उसके बाद ऑटो मिक्स कम्पनी बनाया। छतौ...