कौशाम्बी, जून 29 -- ऑटो फाइनेंस करने के नाम पर फर्म संचालक ने एक युवक को 3.23 लाख रुपये की चपत लगा दी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबावां निवासी नूर आलम ने बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। 10 अक्तूबर 2015 को वह थ्री व्हीलर खरीदने के लिए मनोज ऑटो सेल्स ओसा गया था। ऑटो का सौदा तय होने के बाद 19 अक्तूबर 2015 को 75 हजार रुपये नकद व दो लाख सिंडीकेट बैंक मंझनपुर से लोन कराकर मनोज ऑटो सेल्स के नाम डीडी बनवाकर दे दिया। इसके बाद भी ऑटो नहीं दिया गया। शिकायत पर बैंक मैनेजर ने कहा कि ऑटो का सारा भुगतान अब मनोज ऑटो सेल्स करेगा। आरोप है कि कुछ समय बाद लोन जमा करने के लिए उसे बैंक से नोटि...