सुपौल, जून 22 -- सरायगढ़, निज संवाददाता एनएच 327 ए पर शनिवार को सरायगढ़ गांव के पास बाइक और ऑटो में सीधी टक्कर हो जाने के कारण बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही बाजार से सरायगढ़ स्टेशन की ओर ऑटो आ रहा था। जबकि मुरली से भपटियाही बाजार की ओर आ रहे बाइक मे सीधी टक्कर हो गई। जिसके कारण नया टोला मुरली गांव के बाइक चालक संजीत कुमार 19 साल और बाइक पर सवार सुबोध कुमार 20 साल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर शहनवाज आलम ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक संजीत कुमार को डॉक्टर ने इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गया।...