औरंगाबाद, अगस्त 26 -- ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली मंदिर के समीप मंगलवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सरसौली गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मंटू पटेल एवं उसके दोस्त सुजीत कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बाजार से सामान खरीदकर ओबरा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान देवकली मंदिर के पास उनकी बाइक की ऑटो से टक्कर हो गई। घटना में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मंटू पटेल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। वहीं, सुजीत का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...