बिजनौर, जून 5 -- ऑटो और बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार सहित सात यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी धामपुर भेजा। सभी घायल हरेवली का बाजार कर वापस लौट रहे थे। पर्वतपुर थाना अफजलगढ़ निवासी विकास पुत्र महिपाल बाइक से बुधवार को अपने गांव से हरेवली जा रहा था। जब वह शेरकोट हरेवली मार्ग स्थित नहर के निकट पहुंचा तो सामने से सवारी भरकर आ रहे एक ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो पर पलट गया। बाइक सवार विकास सहित ऑटो में सवार गांव हाफिजाबाद निवासी मुकेश, मनोज, बंटी, गिरिराज तथा मगनवीर घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। दूसरी घटना रामसहायवाला चुंगी के निकट हुई। देहरादून निवासी योगेश जोशी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी जा रहे थे। जहां स्कोर्पियो कार ...