गिरडीह, जुलाई 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-बेरमो पथ पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांखी जंगल के समीप शनिवार को ऑटो पलटने से उसमें सवार एक बच्ची व तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तीन को धनबाद रेफर कर दिया गया। जबकि दो का अस्पताल में ही इलाज किया गया। बताया जाता है कि टिंगराखुर्द से ऑटो में सवार होकर सभी लोग भरखर जा रहे थे। इसी दौरान खांखी जंगल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पतवा देवी 70 वर्ष, गीता देवी 35 वर्ष, यशोदा देवी 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि अनु कुमारी 5 वर्ष और शोभा कुमारी 17 वर्ष सभी टिंगरा खुर्द निवासी को मामूली चोट आयी। पतवा देवी, गीता देवी और यशोदा देवी को प्राथमिक उपचार क...