प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 6 -- कुंडा, संवाददाता। बीमार भांजी को देखकर घर लौट रहीं कौशाम्बी की महिलाओं का ऑटो हाईवे पर एक वाहन की टक्कर लगने से पलट गया। इससे ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी घायल हो गई। कौशाम्बी सैनी के मीरापुर तकिया निवासी अल्ताफ की 75 वर्षीय पत्नी हरसतुन निशा की भांजी प्रयागराज के मंसूराबाद में रहती है। वह बीमार है। उसे देखने तीन दिन पहले हरसतुन निशा घर की अन्य महिलाओं के साथ मंसूराबाद गई थी। रविवार दोपहर घर लौटते समय हथिगवां थाना क्षेत्र के सुवानारी गांव के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे ऑटो पलट गया। सभी लोग सड़क पर गिरकर ऑटो के नीचे दब गए। आसपास के लोग दौड़े और ऑटो उठाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने हरसतुन निशा को मृत घोषित कर ...