महाराजगंज, नवम्बर 29 -- पनियरा। पनियरा-भटहट मार्ग पर स्थित बांकी रेंज के जंगल में शुक्रवार की दोपहर अचानक सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी ऑटो चालक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दो-तीन सवारियों को भटहट से लेकर पनियरा जा रहा था‌ कि जंगल में अचानक एक कुत्ता तेजी से सड़क पार करने लगा। इससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जबकि उसमें बैठी तीन सवारियों को मामूली चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...