सोनभद्र, अगस्त 19 -- दुद्धी। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के पास सोमवार की रात आटो पलटने से एक होमगार्ड घायल हो गया। वह हाथीनाला थाने पर ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव निवासी 49 वर्षीय होमगार्ड सुमंत कुमार गुप्ता पुत्र रघुनाथ प्रसाद गुप्ता सोमवार को रात्रिकालीन ड्यूटी करने के लिए आटो से हाथीनाला थाना जा रहे थे। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के पास आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...