देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ मंदिर मुंडन समारोह में शामिल होने आ रही महिलाओं से भरा एक ऑटो अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में ऑटो सवार 10 महिला श्रद्धालु घायल हो गईं। उनमें एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं। घायलों में सुमित्रा देवी, शोभा देवी, सरिता देवी, गुड़ी कुमारी सहित 10 महिलाएं शामिल हैं। सभी बिहार के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव निवासी है। घटना के समय सभी ऑटो में बैठकर मंदिर आ रही थी। बूढ़ी-सरपत्ता गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां ड्यूटी डॉ...