सोनभद्र, मई 5 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को कुबरी घाटी में काली मंदिर के निकट तेज रफ्तार आटो के अनिन्त्रित होकर पलटने से उसमें बैठी एक 60 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन अन्य घायल हो गये। सभी को संयुक्त चिकित्सालय अनपरा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मप्र के सरई जंगगढ़ी टोला से कुसमति देवी पत्नी स्व मटुक धारी परिवार समेत कुलडोमरी के टोला डोडीनार अपने नाती के अन्नप्रशान संस्कार में आई थी। पूरा परिवार जब वापस लौट रहा था तो अचानक मंदिर के निकट ऑटो पलट गया। लोगो ने डायल 112 को सूचित किया जिसने आकर सभी को चिकित्सालय पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...