औरंगाबाद, मई 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं के समीप एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से मदनपुर थाना क्षेत्र के पेमा गांव निवासी संतन भुईयां के पुत्र प्रवीण कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। प्रवीण ने बताया कि वह शैलवां गांव में एक शादी समारोह में बाजा बजाने गया था। अपने साथियों बसंत भुईयां, जाटू राम, जितेंद्र राम और राहुल कुमार के साथ ऑटो से घर लौट रहा था। रानी कुआं के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसे और उसके साथियों को चोटें आईं। परिजनों ने प्रवीण को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...