उरई, अक्टूबर 11 -- कुठौंद। जालौन औरैया स्टेट हाईवे के ग्राम हदरुख के पास आटो पलटने से युवक की मौत हो गई जबकि चालक व तीन अन्य सवारियां घायल हो गई और उनको इलाज के लिए के जाया गया। ग्राम बस्तेपुर निवासी पुष्पेन्द्र सिंह घर से निकला और ऑटो में बैठकर जालौन जा रहा था। तभी हदरुख के पास ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो चालक समेत कुछ सवारियों को महामूली चोटे आयी जबकि किनारे बैठा पुष्पेंद्र दब कर बुरी घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका शव गांव बस्तेपुर लौटा तो गांव में उदासी छा गयी। पुष्पेंद्र तीन भाई थे जिसमें वह दूसरे नंबर का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...