आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक ऑटो पलट गई। इसमें ऑटो पर सवार महिला समेत तीन यात्री जख्मी हो गए। इनमें एक को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी राजदेव राय का पुत्र रमेश राय और एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं। जख्मी रमेश राय के परिजनों ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर जमीरा से आरा आ रहे थे। तभी सपना सिनेमा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी। इससे तीनों जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...