फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- मथुरा-वृंदावन घूमने गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शव का पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। थाना टूंडला के गांव मेहरी निवासी 32 वर्षीय लड़ैती प्रसाद उर्फ गुड्डू पुत्र राजवीर अपने परिवार सहित मथुरा गया था। वहां से वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के दर्शन करते हुए ऑटो से अपने साडू के घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में असंतुलित होकर ऑटो पलट गया। जिससे लड़ैती प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...