गिरडीह, मई 16 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार-सरिया मुख्य मार्ग के मनसाडीह के पास गुरुवार को टेम्पु अनियंत्रित होकर पलटने से टेम्पु पर सवार वरामो निवासी सरयू ठाकुर 70 की मौत हो गई। घटना के समय वे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार लाया गया। जहां इलाज के दौरान सरयू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरयू कोलकाता कारपोरेशन से रिटायर्ड थे। वह दस बजे अपने घर से पलौंजिया बैंक पेंशन उठाने के लिए जा रहे थे। इस बीच मनसाडीह के पास टेम्पु अनियंत्रित होकर पलट गया तथा इलाज के दौरान सरयू की मौत हो गई। इस घटना से सरयू के परिवारवालों के बीच पहाड़ टूट गया है। घरवालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यरपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

हिं...