प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कुंडा, (प्रतापगढ़) संवाददाता। अवकाश पर आए फौजी की सोमवार सुबह प्रयागराज किले पर ड्यूटी पर जाते समय ऑटो पलटने से मौत हो गई। ऑटो पर बैठे चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र केबकोल खनवारी निवासी 53 वर्षीय छोटेलाल यादव आर्मी में थे। उनकी ड्यूटी प्रयागराज के संगम स्थित किले में थी। वह अवकाश पर घर आए थे। सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए निकले। छोटेलाल का बड़ा बेटा अंकित उन्हें बाइक से कुंडा ले गया। प्रयागराज जाने के लिए कोई वाहन नहीं आया। ड्यूटी पर देर न हो इसलिए वह प्रयागराज जा रहे ऑटो पर ही सवार हो गए। ऑटो प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हथिगवां थाना क्षेत्र के बरौंधा गांव के सामने ट्रक को ओवरटेक करने लगा। तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पल...