सोनभद्र, अप्रैल 24 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेणुका नदी पार स्थित परसोई गांव में मंगलवार की शाम एक ऑटो पलटने से पति की मौत हो गई तथा पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक सामने आई गाय को बचाने में आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल पत्नी और बेटी को चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आटो सवार तीनों लोग जुगैल से परसोई आधार कार्ड अपडेट कराने गए थे। जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल निवासी 35 वर्षीय रामसूरज पुत्र रामसुभग अपनी पत्नी कौशल्या और पुत्री सुमन के साथ मंगलवार की दोपहर आटो से ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए गए थे। आधार कार्ड अपडेट कराकर वे वापस घर लौट रहे थे। परसोई गांव से कुछ आगे बढे़ होंगे तभी आटो के सामने अचानक एक गाय आ गई। इससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे तीनों लोग...