पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महेन्दपुर पेट्रोल पंप के समीप संदलपुर नहर पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसमें एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए महेन्दपुर चौक पर पहुंचाया गया। वहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि ऑटो पूर्णिया से अंदेली की ओर जा रहा था। ऑटो काफी तेज गति में था। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को देखकर ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वहीं मौके से चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायल की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...