जहानाबाद, मई 26 -- अरवल, निज संवाददाता। एन एच 139 मधुबन के समीप अनियंत्रित टेंपो चालक के द्वारा सवारी से लदे ऑटो पलटने के कारण उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद सभी जख्मी को अगल-बगल के लोगों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा किया गया। घायलों में उमैराबाद निवासी संतोष कुमार, मुन्ना चौधरी एवं नाथुन प्रसाद शामिल हैं। जख्मी संतोष कुमार ने बताया कि हम सभी लोग काम करने के लिए वैना गांव जा रहे थे तभी अनियंत्रित टेंपो पलट गया। जिसके कारण सभी जख्मी हो गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि सभी जख्मी खतरा से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...