आरा, सितम्बर 21 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पंचभरवा पुल के नजदीक ऑटो पलटने से अफरातफरी मच गई। ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि अन्य सवार लोगों को मामूली चोट आई है। जख्मी गोपालगंज जिले के पांडेपुर थाने के रहने वाले विनोद तिवारी और सहार थाने की रहने वाली सोनम कुमारी और चंचल कुमारी है। हादसा रविवार को तब हुआ, जब सहार से ऑटो अगिआंव की ओर आ रहा था। तभी नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर सीमा क्षेत्र पर चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इस पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये । सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकल इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विनोद तिवारी और सोनम कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।...