बोकारो, मई 8 -- पेटरवार। पेटरवार-तेनु पथ पर ओरदाना गांव के केंदुवा डीह मोड़ के पास ऑटो पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गए। यह घटना बुधवार की सुबह 8 बजे की है। घटना के बाद ऑटो चालक सहित तीन लोग भागने में सफल रहे, जबकि एक घायल को पेटरवार पुलिस की पीसीआर वैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने घायल का इलाज किया गया। घटना में सिर सहित अन्य हिस्सों में चोट लगी है। बताया जाता है कि ओरदाना पंचायत के भदवा जारा गांव निवासी सुजीत सोरेन (30 वर्ष), बुधन सोरेन (20 वर्ष)और बाबूचंद सोरेन (35 वर्ष) पतकी पंचायत के भोलगढ़ा निवासी रिंकू कमार के साथ ऑटो पर सवार होकर किसी काम से ओरदाना पंचायत के गोनिया पखना गांव गए और वहां से वापसी के दौरान केंदुवा डीह मोड़ के पास चालक रिंकू कमार ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया। इ...