धनबाद, अक्टूबर 9 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के खरणी मोड़ स्थित जीटी रोड फ्लाई ओभर पर टेम्पो पलटने से चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायल शंकर किशोर महतो ब्रह्मा रवि फैक्टरी सालदाहा का स्टोर कीपर है व टेम्पो चालक नरेश चन्द्र महतो राजगंज कारीटांड़ का निवासी हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेंपो से दोनों मुगमा गोविंदपुर से फैक्ट्री का सामान लेकर टेंपो से सालदाहा आ रहे थे, इसी दौरान टेम्पो का अगला टायर खरणी जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर पर टूट कर अलग हो गया, जिससे टेंपो पलटी मार गई। घटना में दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए राजगंज के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, वहीं टेंपो को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...