जौनपुर, नवम्बर 29 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे में पहिया फंसने से एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मिर्जापुर के खमरिया निवासी 28 वर्षीय अभयराज विश्वकर्मा, 20 वर्षीय बंशराज उर्फ गोलू और गौराबादशाहपुर के धर्मापुर निवासी 22 वर्षीय कविता शुक्रवार को वैवाहिक समारोहों में झांकी प्रस्तुत करने का काम करते हैं। कार्यक्रम से लौटते समय सुरिस गांव के समीप टैम्पो पलटने से तीनों घायल हो गए। चालक अभयराज और कविता को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। जबकि बंशराज की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...