नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, का.सं.। ज्योति नगर इलाके में ऑटो पलटने से चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। ऑटो चालक का आरोप है कि अचानक से टेंपो मोड़ने के चलते ऑटो के सामने आ गया। ब्रेक लगाते ही ऑटो पलट गया। भजनपुरा इलाके में रहने वाले ऑटो चालक हसन हैदर ने बताया कि 26 मई को वह मौजपुर से ऑटो में दो सवारी लेकर 100 फुटा रोड से दुर्गापुरी चौक की ओर जा रहा था। 100 फुटा रोड पर कर्दम मार्ग कट के पास दुर्गापुरी चौक पर चालक ने अचानक टेंपो को कर्दम मार्ग की ओर मोड़ दिया। रोकने के लिए ब्रेक लगाते ही ऑटो पलट गया। इस हादसे में दोनों यात्री और ऑटो चालक घायल हो गया। घायल यात्रियों में नसीम अखतर और आजम शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...