नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा। सेक्टर-18 से सूरजपुर जा रहा ऑटो बॉटेनिकल गार्डन अंडरपास के पास शुक्रवार शाम चार बजे के करीब शॉकर टूटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान एटा निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अल्प समय के लिए जाम लग गया। पुलिस ने ऑटो को रास्ते से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...