गिरडीह, जुलाई 9 -- तिसरी। तिसरी थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव के पास मंगलवार को सवारी से भरा ऑटो पलट गया। इस घटना में एक ही गांव की चार महिला और दूसरे गांव के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बाबत बताया गया कि तिसरी के नैयाडीह गांव की कई महिलाएं भाड़े के ऑटो से देवरी के झगरूडीह गांव से नैयाडीह स्थित अपना घर लौट रही थी। वहीं दुधपनिया गांव के एक व्यक्ति बेलाटांड़ के समीप ऑटो में सवार हुए थे। ऑटो सवारी लेकर तिसरी की ओर आ रहा था। तभी खोटो नीमडीह गांव के पास एक बच्चा अचानक सड़क की ओर दौड़ पड़ा, जिसे बचाने में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में नईयाडीह की मनोजा खातून, खुशिया खातून, हजूना खातून, सरुणा खातून और दुधपनीया गांव के शिबू बास्के गंभीर रूप से घायल हो गए। हजूना खातून और शिबू बास्के का एक हाथ टूट गया है और शरीर में गंभीर रूप से चोट लगी ...