हमीरपुर, नवम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ-हमीरपुर स्टेट हाईवे के बजेहटा मोड़ पर ऑटो पलटने से घायल हुए छात्र की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इससे छात्र के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने ऑटो चालक पर घायलावस्था में छात्र को सड़क पर पटकने का भी आरोप लगाया है। थाना ललपुरा के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी 15 वर्षीय हाईस्कूल का छात्र दुर्गेश पुत्र रमेश प्रजापति कल अपने साथी सारांश पुत्र दयाशंकर के साथ छानी कस्बे से कोचिंग पढ़ने गया था। वापस लौटते समय ऑटो पलटने से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए कल रात में कानपुर रेफर किया गया था। परिजन जब उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई रामप्रकाश ने बताया कि कलौलीतीर गांव निवासी काली नाम का युवक भी ऑटो में सवार था...