गिरडीह, जुलाई 2 -- सरिया। सरिया के नावाडीह पेट्रोल पम्प के समीप एक ऑटो रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार एक गर्भवती महिला यात्री जमुना देवी उम्र 25 पति सुनील पासी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे सरिया के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जिसको बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है महिला विष्णुगढ़ से बिरनी के सिमराढाब अपने पति के पास जा रही थी। पति ताड़ी बेचने का काम करता है। मौके पर सरिया पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...