पूर्णिया, फरवरी 13 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत बहेलिया स्थान बाजार के समीप बुधवार को सुबह ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद ओटो चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के काझा पासवान टोला निवासी तुलानन्द पासवान के बेटे 36 वर्षीय अनिल पासवान के रूप में हुई। मृतक के भाई बबलू कुमार एवं चाचा बैद्यनाथ भारती ने बताया कि वह चालक का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने ससुराल मीरगंज थाना क्षेत्र के घरारी गांव में था। बुधवार की सुबह वह अपने ससुराल से पूर्णिया जा रहा था। बहेलिया स्थान के समीप ऑटो।अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया। इसके बाद वह मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे। लेकिन ...